झारखंड में चंपाई सोरेन सरकार (Champai Soren) शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई योजना की शुरुआत कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने प्रोजेक्ट भवन में चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान नई योजना की घोषणा की है। इस योजना का नाम अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना होगा। राज्य सरकार ने झारखंड के 33 लाख परिवारों को 15 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा देने का फैसला किया है।
इस योजना का लाभ उन परिवारों को मिलेगा जिनके पास लाल, हरा या गुलाबी राशन कार्ड है। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने स्वास्थ्य विभाग को योजना का प्रस्ताव तुरंत तैयार करने और कैबिनेट की स्वीकृति के लिए भेजने का निर्देश दिया है।
पोस्टल विभाग में फर्जीवाड़ा, फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर कर रहे थे नौकरी, 19 निलंबित
मुख्यमंत्री चंपाई ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आयुष्मान और अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना, दोनों के लागू होने पर किसी तरह की उलझन या विसंगति न पैदा हो। वे तकनीकी पक्षों को समझ लें। प्रस्ताव में स्पष्ट करें, ताकि लाभुक को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। मुख्यमंत्री ने आबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत जुलाई में करने के संकेत दिए हैं।