बिहार की राजधानी पटना के सटे बिहटा से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बड़ा हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो में टक्कर मार दी है। हादसे में 4 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी में कुल 12 बच्चे सवार थे। जिसमें 4 की मौत हुई है। 8 बच्चे और 1 ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बच्चे विशंभपुर गांव के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ते थे।
अडानी मामले को लेकर कांग्रेस कल पटना में करेगी बड़ा प्रदर्शन…
हादसे के बाद भीड़ ने ट्रक के ड्राइवर को पकड़कर जमकर पीटा और गाड़ी में आग लगा दी है। आक्रोशित लोगों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी है और सड़क में गड्ढा कर बिहटा-खगौल मार्ग को जाम कर दिया है। पुलिस ने स्थिति संभालने के लिए आसपास के कई थानों की टीम बुलवाई। फिलहाल मौके पर दानापुर डीएसपी टू भी पहुंच कर लोगों को समझने में जुटे हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामले की जांच जारी है।