रांची: रविवार को आजसू ने एनडीए के तहत सीट शेयरिंग में मिले दस सीटों में से आठ सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं दो सीट डुमरी और मनोहरपुर के प्रत्याशियों की घोषणा अभी नहीं की है।बता दें जिन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, उनमें सिल्ली, रामगढ़, लोहरदगा, गोमिया, जुगसालाई, मांडू, ईचागढ़ और पाकुड़ शामिल है। आजसू सुप्रिमों सुदेश महतो अपने गढ़ सिल्ली से से चुनाव लड़ेंगे। वहीं रामगढ़ से सुनीता चौधरी लोहरदगा से नीरू शांति भगत, गोमिया से लंबोदर महतो, जुगसलाई से रामचंद्र सहिस, मांडू से निर्मल महतो, ईचागढ़ से हरेलाल महतो, पाकुड़ से अजहर इस्लाम को टिकट दिया गया है। इसके साथ ही दो सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा अभी बाकि है जिनमें डुमरी और मनोहर पुर शामिल है। बता दें नवनेता के रूप में उभरे जेएलकेएम के जयराम महतो भी उुमरी से ही चुनाव लड़ सकते है। इस क्षेत्र में जयराम की अच्छी पकड़ बताई जा रही है। वहीं सिल्ली से सुदेश महतो को टक्कर देने जेएलकेएम के देवेंद्रनाथ महतो खड़े हो रहें है। ओबीसी वोट में इन दोनों के बीच कांटै की टक्कर देखी जा सकती है।
पूर्व विधान पार्षद प्रो. रणबीर नंदन के आवास पर धूमधाम से मनी होली
पटना : प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी पूर्व विधान पार्षद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो. रणबीर नंदन...