प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज बिहार के पूर्वी चंपारण और सीवान के महाराजगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी मोतिहारी के गांधी मैदान से पूर्वी चंपारण और शिवहर लोकसभा के प्रत्याशियों के पक्ष में वोटिंग की अपील की। पूर्वी चंपारण से पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह तो शिवहर से लवली आनंद एनडीए गठबंधन की प्रत्याशी हैं। वहीं महाराजगंज में जनार्दन सिंह सिग्रिवाल भाजपा के प्रत्याशी हैं।
पीएम मोदी की महाराजगंज की जनसभा को लेकर यहां के कांग्रेस प्रत्याशी आकाश प्रसाद सिंह ने निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि महाराजगंज की जनता आज ही जीत गयी है। प्रधानमंत्री जी और उनके निकम्मे उम्मीदवार आज ही हार चुके हैं।
…तो सेल्फ डिफेंस में गोलियां चलेंगी हीं, सारण गोलीकांड पर बोले BJP सांसद रूडी
कांग्रेस प्रत्याशी ने आगे लिखा कि ‘आप सबने आज वीडियो देखा-सुना होगा कि गोरेयाकोठी में प्रधानमंत्री जी के पास अपने घिसे-पिटे भाषण के अलावा और कुछ नहीं था कहने के लिए। सिवान जिला, महाराजगंज लोकसभा की जनता उनके वही भाषण सुन सुन कर पक चुकी है।
जंगलराज में बिहार का बहुत नुकसान हुआ… वित्त मंत्री ने बताया कब मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा
उन्होंने कहा कि महाराजगंज, सीवान और गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र से प्रधानमंत्री जी के लिए भीड़ जुटाने की सारी तिकड़म लगाने के बावजूद 10 हजार लोग भी नहीं जुटे थे, जबकि कई दिन से लाखों की भीड़ जुटाने का दावा किया जा रहा था। इनकी गाड़ी पंक्चर हो चुकी है। हवा निकल गया है। महाराजगंज में परिवर्तन हो गया है। महाराजगंज की जनता ने आज उनको हरा दिया है।