इंडी गठबंधन में बढ़ती रार के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन अखंड है और मजबूती के साथ खड़ा है। यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने इंडी गठबंधन को लेकर सहयोगी दलों के नेताओं से अलग बयान दिया है।
RJD ने बीजेपी को दी ‘गाली’… जेडीयू ने किया कड़ा विरोध, कहा- माफ़ी मांगे तेजस्वी
अखिलेश यादव ने कहा कि इंडी गठबंधन बरकरार है। इंडी गठबंधन का गठन क्षेत्रीय दलों को बीजेपी के खिलाफ इकट्ठा करने के लिए किया गया था। समाजवादी पार्टी अभी भी भारत गठबंधन को मजबूत करने की राह पर है। वह उन पार्टियों के साथ खड़ी है जो बीजेपी के खिलाफ लड़ रही हैं।

बता दें कि इंडिया ब्लॉक को लेकर असमंजस की स्थिति तो उसी दिन से पैदा हो गई है, जब ममता बनर्जी ने राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए खुद लीड करने की इच्छा जाहिर की। उनको लालू प्रसाद यादव, संजय राउत, शरद पवार, अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल का जिस तरह का समर्थन मिला, उससे राहुल गांधी के नेतृत्व पर खतरा दिख रहा था।
जिस मामले में RJD विधायक आलोक मेहता के ठिकानों पर ED की रेड, उसमें चार गिरफ्तार
अब तेजस्वी यादव खुल कर कह रहे कि सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया ब्लॉक का अस्तित्व था। तेजस्वी के सुर में सुर मिला दिया नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला और शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने। दोनों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया ब्लॉक की कोई एक्टिविटी ही नहीं दिख रही है। ऐसे में इसकी कोई उपयोगिता नहीं दिखती। लेकिन अब अखिलेश यादव के बयान ने टूटते गठबंधन को सांस दे दी है।