अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. रिलीज से कई दिन पहले ही फिल्म की लिमिटेड एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है और दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी इस कोर्टरूम कॉमेडी-ड्रामा ने एडवांस बुकिंग के सोमवार, सुबह 11 बजे तक 2779 शो के लिए कुल 7091 टिकट बेच डाले हैं, जिसके बाद फिल्म ने रिलीज से पहले 28.29 लाख की ग्रॉस कमाई कर ली है. अगर ब्लॉक सीटों की बात करें तो फिल्म ने करीब 1.5 करोड़ रुपये की कमाई की. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर यही रफ्तार जारी रहता है तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग कर सकती है.
जॉली एलएलबी’ फ्रेंचाइजी की दोनों पिछली फिल्मों को जबरदस्त सफलता मिली थी. साल 2017 में रिलीज हुई ‘जॉली एलएलबी 2’ का बजट करीब 30 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 197 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. इसी वजह से तीसरे पार्ट से भी फैंस और मेकर्स दोनों को बड़ी उम्मीदें हैं.
फिल्म की रिलीज से पहले ही यह विवादों में आ गई है. दरअसल, ‘जॉली एलएलबी 3’ के एक गाने पर आपत्ति जताते हुए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. जबलपुर के एडवोकेट प्रांजल तिवारी का आरोप है कि गाने में न्यायपालिका और वकालत के पेशे को अपमानजनक तरीके से दिखाया गया है. इस मामले की अगली सुनवाई 17 सितंबर को होनी है.






















