रांची: झारखंड चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष माता छिन्नमस्ता के दरबार में पूजा अर्चना के लिये पहुंचे। अमर कुमार बाउरी ने नामांकन से पूर्व माँ छिन्मस्तिका मंदिर में पूजा अर्चना कर झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा। मौके पर उन्होंने कहा कि माँ छिन्मस्तिका ने हर बार मुझे जीत का आशीर्वाद दिया है। मुझे आशा है कि इस बार भी माता रानी और क्षेत्र की जनता जीत की हैट्रिक का आशीर्वाद मुझे जरूर देंगे। वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में जो भी शामिल होते हैं, वो भाजपा के कार्यकर्ता हो जाते है इसलिए उन्हें दूसरी पार्टी का नेता कहना गलत होगा।
Bihar Politics : तेजस्वी यादव के बिग फैन हैं पवन सिंह.. क्या राजद ज्वॉइन करेंगे भोजपुरी सुपरस्टार ?
Bihar Politics : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जमकर सराहना की है। उन्होंने...