बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली पर खराब मौसम ने भारी असर डाला। पटना एयरपोर्ट पर मौसम की मार झेलते हुए उनका हेलीकॉप्टर उड़ान भरने में असमर्थ रहा, जिसके चलते गोपालगंज, समस्तीपुर और वैशाली में निर्धारित सभाओं पर असर पड़ा। फिर भी, अमित शाह ने हार नहीं मानी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गोपालगंज की जनसभा को संबोधित किया।
मधुबनी में सीएम नीतीश ने किया रोड शो.. बोले- फिर मौक़ा दीजिए, कोई काम अधूरा नहीं रहेगा
गृह मंत्री का वीडियो संदेश शुरू होते ही समर्थकों ने तालियों और नारों से स्वागत किया। अमित शाह ने अपने संबोधन में विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा विकास, सुशासन और स्थिरता की राजनीति करती है, जबकि विपक्ष अपराध, परिवारवाद और भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुका है। उन्होंने कहा, साधु यादव के कारनामे किसी से छिपे नहीं हैं। बिहार की जनता उनके अतीत को भलीभांति जानती है। जिन दिनों बिहार में नरसंहारों का दौर चला, उन दिनों उन्होंने जो भूमिका निभाई, वह राज्य के इतिहास का काला अध्याय रहा।
अमित शाह ने कहा कि गोपालगंज जिले में विकास की गति पहले से कहीं तेज हुई है। उन्होंने बताया कि 2200 करोड़ रुपये की लागत से डुमरियाघाट से पटना तक एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य जारी है, जिससे उत्तर बिहार की सड़क संपर्क व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार होगा। इसके साथ ही 340 करोड़ रुपये की लागत से हथुआ में अत्याधुनिक एलपीजी बॉटलिंग प्लांट स्थापित किया जा रहा है, जो क्षेत्र में रोजगार और औद्योगिक विकास का बड़ा केंद्र बनेगा।






















