बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को अपने दौरे से राजनीति हलचल मचा दिया। शाह ने साफ तौर पर कहा कि बिहार में एनडीए पूरी तरह से एकजुट और मजबूत है. उन्होंने भरोसा जताया कि दुर्गापूजा के बाद सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया जाएगा और सभी घटक दल एक दूसरे के प्रत्याशियों को भाजपा उम्मीदवार मानकर काम करेंगे।
SSC CPO 3073 सब-इंस्पेक्टर पदों पर निकली भर्ती, 16 अक्टूबर तक आवेदन
गृह मंत्री ने सबसे पहले समस्तीपुर के सरायरंजन इंजीनियरिंग कॉलेज में मिथिला और तिरहुत क्षेत्र के 11 सांगठनिक जिलों से आए 500 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हर बूथ की जीत ही समूची चुनावी जीत की कुंजी है. कार्यकर्ताओं को टास्क देते हुए शाह ने स्पष्ट कहा कि उत्तर बिहार की सभी सीटें एनडीए के खाते में जानी चाहिए.
इसके बाद फारबिसगंज हवाई अड्डा मैदान में आयोजित विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में शाह का भाषण और धारदार रहा. यहां पूर्णिया, कोसी और भागलपुर प्रमंडल से जुटे करीब चार हजार कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने घुसपैठियों का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया. शाह ने कहा कि यदि भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनी तो अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जैसे सीमावर्ती जिलों से घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर किया जाएगा.






















