रांची: झारखंड चुनाव के पचार के अंतिम दिन गृहमंत्री अमित शाह का पुन: झारखंड दौरा होने जा रहा है। बता दें कल 12 बजे शाह सरायकेला के फुटबॉल मैदान आदित्यपुर के मंच से कोल्हान की जनता को संबोधित करेंगे। वहीं दोपहर दो बजे पालकोट के काली मंदिर मैदान से अमित शाह अपनी दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद तमाड़ में मारधान हाई स्कूल से जनता को बीजेपी एनडीए के लिए वोट देने की अपील करेंगे। बता दें कल चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है । पहले चरण के लिए कल के बाद प्रचार का शोर थम जाएगा और 12 नवंबर को 48 सीटों के लिए मतदान होगा। इसके साथ ही बीजेपी के नेता सह अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती कल बहरागोड़ा के नेताजी सुभाष शिशु उद्यान के पास स्थित मिडिल स्कूल मैदान, मानुसमुनिया में दोपहर 12 बजे से जनसभा करेंगे। वे घाटशिला विधानसभा के सर्कस ग्राउंड दाहीगोड़ा में दोपहर 1:30 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि वे पोटका विधानसभा में दोपहर 3:30 बजे से रोड शो करेंगे।
बुरे फंसे बॉलीवुड सेल्फी बॉय ओरी, वैष्णो देवी मंदिर के पास पी शराब जानें कौन-कौन सी लगी धाराएं
कटरा: बॉलीवुड सेलिब्रिटी ओरहान उर्फ ओरी पर जम्मू-कश्मीर के कटरा (वैष्णो देवी) में शराब पीने के कारण उनके खिलाफ मामला...