बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को खगड़िया में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी महागठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने बिहार की जनता से अपील की कि वे ‘जंगलराज’ की वापसी को नकारें और ‘विकासराज’ के पक्ष में वोट दें। शाह ने लालू प्रसाद यादव, सोनिया गांधी और उनके परिवारों पर परिवारवाद और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे लोग बिहार के गरीबों और युवाओं का भला नहीं कर सकते।
अपने संबोधन में अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा, “मोदी जी ने बिहार के गरीबों और युवाओं की चिंता की है। उन्होंने गरीबी हटाओ, रोजगार दो और विकास के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं।” वहीं, उन्होंने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “लालू जी को चिंता सिर्फ अपने ‘लाल’ (बेटे तेजस्वी यादव) को मुख्यमंत्री बनाने की है।” इसी तरह, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए बोले, “सोनिया जी को चिंता है अपने बेटे राहुल जी को प्रधानमंत्री बनाने की। जो लोग अपने बेटे-बेटी को मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं, वे बिहार के युवाओं का भला कैसे करेंगे
शाह ने महागठबंधन को ‘लठबंधन’ करार देते हुए भ्रष्टाचार के पुराने मामलों का जिक्र किया। उन्होंने चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब, रेलवे, बीपीएससी और बाढ़ राहत घोटालों का हवाला देते हुए सवाल उठाया, “जिनका भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड इतना काला है, वे बिहार का विकास कैसे करेंगे?” उन्होंने नीतीश कुमार सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि बिहार अब नक्सलवाद मुक्त हो चुका है और डबल इंजन सरकार के तहत विकास की रफ्तार तेज हो रही है।






















