त्योहारी सीजन में यात्रियों के लिए बेहद खास निर्णय लिया गया है. राज्य के पटना, गया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दानापुर और पूर्णिया के साथ आठ स्टोशनों के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी. इसकी प्रक्रिया अंतिम दौर में है. इन ट्रेनों के रैक भी तैयार हैं. हालांकि, परिचालन को लेकर समय और रास्ते की एनओसी की प्रक्रिया चल रही है. एनओसी की प्रक्रिया पूरी होते ही ट्रेन का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. पूर्व मध्य रेलवे के एक अधिकारी की माने तो, इसकी योजना रेलवे बोर्ड के स्तर पर शुरू हो गई है. एक जोन से दूसरे जोन के बीच एनओसी की प्रक्रिया चल रही है. जानकारी के मुताबिक, इन ट्रेनों का रैक 16 बोगियों का होगा. इनमें आठ स्लीपर और आठ जेनरल बोगियां होंगी.
बिहार में नर्स के 5006 पदों पर बंपर भर्ती
इन ट्रेनों को इंदौर, सूरत, आनंद विहार, कोलकाता, हावड़ा, बेंगलुरू सहित देश के अन्य महानगरों के बीच चलाने की योजना है. इससे रेल ट्रैफिक आसान हो जाएगा. इसके अलावा कई बार यात्रियों को कंफर्म टिकट का झंझट झेलना पड़ता है, जो अब से नहीं होगा. आसानी से कंफर्म टिकट मिल सकेगा. साथ ही ट्रेन में आधुनिक सुविधाएं भी होंगी. जिले को दो और वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है. इनमें से एक ट्रेन का परिचालन अयोध्या कैंट से पटना के बीच होगा. यह ट्रेन आयोध्या कैंट से खुलने के बाद अयोध्या धाम, बस्ती, गोरखपुर, सिसवा बाजार, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, सुगौली, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र होते हुए पटना तक जाएगी.
इसके अलावा दूसरी वंदे भारत ट्रेन का परिचालन पूर्णिया-दानापुर के बीच होगा. यह पूर्णिया से मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र होकर दानापुर तक जाएगी. हालांकि, दोनों ट्रेनों को लेकर अब तक शेड्यूल तय नहीं किया गया है. लेकिन, जल्द ही शेड्यूल तैयार कर परिचालन शुरू कर दिया जाएगा.





















