मोकामा के चर्चित पूर्व विधायक अनंत सिंह एक बार फिर राजनीति के केंद्र में हैं। जेल से जमानत पर रिहा होने के महज दो दिन बाद ही उन्होंने 2025 विधानसभा चुनाव में मोकामा से खुद चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। साथ ही उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि “अगर वे मोकामा से चुनाव लड़ेंगे तो उनकी जमानत जब्त करा दूंगा।” अनंत सिंह ने अपने ही गढ़ की मौजूदा विधायक और पत्नी नीलम देवी के कामकाज पर सवाल खड़े कर दिए।
मीडिया से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि क्या वे नीलम देवी को दोबारा चुनाव लड़वाएंगे, तो उन्होंने साफ कहा: “नहीं, उन्होंने बढ़िया काम नहीं किया। गुस्सा नहीं है, लेकिन जनता से मेल-जोल नहीं रखा।” जब उनसे पूछा गया कि पत्नी के खिलाफ इस तरह बोलना क्या उचित है, तो अनंत सिंह ने अपने अंदाज में जवाब दिया: “पत्नी रहे खचरी तो उसका कहें शुद्धा। कोई खचर है तो शुद्धा कहें।” उन्होंने कहा कि जो कहा है, “वाजिब कहा है,” और पत्नी के नाराज़ होने की परवाह उन्हें नहीं है।
Bihar SIR विवाद.. इलेक्शन कमीशन ने ड्राफ्ट वोटर लिस्ट को लेकर दी सफाई
बता दें कि अनंत सिंह 5 अगस्त को पटना हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए हैं। उन्हें जनवरी 2025 में मोकामा के पचमहला गोलीकांड के मामले में आरोपी बनाया गया था, जिसके बाद उन्होंने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। इससे पहले, 2022 में एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामदगी मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद उनकी विधायकी समाप्त हो गई थी। उसी के बाद उपचुनाव में उनकी पत्नी नीलम देवी ने राजद के टिकट पर जीत हासिल कर मोकामा की सीट बरकरार रखी थी।
इसके बाद जनवरी 2024 में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए में लौटे, उसी दौरान नीलम देवी ने भी राजद छोड़कर एनडीए सरकार को समर्थन दे दिया था। अगस्त 2024 में अनंत सिंह को एके-47 मामले में राहत मिली, लेकिन जनवरी 2025 में उन्हें एक अन्य मामले में फिर जेल जाना पड़ा। अब बाहर आने के बाद अनंत सिंह ने साफ कर दिया है कि वे खुद चुनावी मैदान में उतरेंगे और मोकामा से अपनी छठी जीत की तैयारी में जुट गए हैं।






















