Bakhtiyarpur-Mokama Fourlane: पटना में डबल डेकर पुल की सड़क धंसने के बाद, एक और सड़क के टूटने की खबर सामने आ रही है। हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उद्घाटन किए गए बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन की हालत कुछ ही महीनों में जर्जर होने लगी है। बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत रानीसराय के पास फोरलेन सड़क का साइड स्लोप धंस चुका है, और करीब एक किलोमीटर क्षेत्र में कई मोटी दरारें भी देखी गई हैं।

यह मामला सिर्फ तकनीकी लापरवाही का नहीं, बल्कि निर्माण में भ्रष्टाचार और घटिया सामग्री के इस्तेमाल का भी बड़ा संकेत देता है। फोरलेन निर्माण के दौरान कंपनी ने चंदा, महमदपुर और आसपास के करीब 10 गांवों को जोड़ने के लिए कनेक्टिंग सड़क देने का वादा किया था, लेकिन वह अब तक अधूरा है। इसका खामियाजा गांववासियों को उठाना पड़ रहा है, जिन्हें रोजमर्रा के कामों के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उद्घाटन से चंद महीनों में ही पटना में डबल-डेकर पुल की सड़क हुई डैमेज

इस मामले पर बख्तियारपुर के पूर्व विधायक और भाजपा नेता रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह सरकार किसी को छोड़ेगी नहीं। इंजीनियर और ठेकेदार जेल जाएंगे, उनका लाइसेंस रद्द होगा।” उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए की सरकार ने विकास किया है, अब 3 घंटे में पटना पहुंचना संभव है, पहले पूरा दिन लग जाता था। यदि कहीं कमी रह गई है तो एजेंसी और अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।






















