आरा भोजपुर जिले के जगदीशपुर नया टोला ओवर ब्रिज के पास भीषण सड़क हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इस दौरान घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। घायल सभी लोगो का इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे आरा रेफर किया गया है।
जबलपुर एयरपोर्ट की छत गिरी… पीएम ने किया था लोकार्पण, कांग्रेस ने कहा- मोदी जी की गारंटी बस 3 महीने
बता दें कि भोजपुर जिले के जगदीशपुर नया टोला ओवर ब्रिज के पास बस और कार में जबरदस्त टक्कर हो गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं कार के आगे के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी पर जगदीशपुर थानाध्यक्ष विगाऊ राम और धनगाई थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, और सभी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। घायलों की पहचान जगदीशपुर के बहुआरा गांव के राजेंद्र सिंह, उसी गांव के अजीत सिंह और दुलौर गांव के राहुल कुमार के रुप में हुई है। राहुल कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर किया गया है।