रांची: साल 2007 में चर्चित जमशेदपुर के श्रीलेदर्स के मालिक आशीष डे की हत्या के मामले को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। यह सुनवाई सजायफ्ता जितेंद्र सिंह ,अमलेश सिंह एवं विनोद सिंह की क्रिमिनल अपील पर हुई। इस मामले को लेकर हाईकोर्ट ने सभी पक्षों की सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है। बता दें दो नवंबर, 2007 को जमशेदपुर के साकची आम बागान के पास श्रीलेदर्स के मालिक आशीष डे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में आशीष डे की पत्नी समेत छह लोगों की गवाही हुई थी। वहीं जमशेदपुर की निचली अदालत ने 17 सितंबर 2011 में जितेंद्र कुमार सिंह, अमलेश कुमार सिंह एवं विनोद कुमार सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इसी सजा के खिलाफ इन तीनों की ओर से हाई कोर्ट में अपील दाखिल की गई है। जिसकी सुनवाई में बहस पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में प्रथम नागरिक अलंकरण समारोह में की शिरकत, शीघ्र ही प्रदान करेंगी पद्म पुरस्कार
नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित प्रथम नागरिक अलंकरण समारोह में शामिल हुईं। इस भव्य समारोह...