मोतिहारी प्रधानमंत्री की चुनावी सभा से पहले बेगूसराय के आर्म्स सप्लायर मसूदन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। मसूदन नेपाल से यूएस मॉडल पिस्टल और गोलियां लेकर बस से बेगूसराय जा रहा था, जब एसटीएफ की टीम ने उसे छतौनी पुलिस के सहयोग से बड़ाबरियारपुर के पास बस से गिरफ्तार किया। मसूदन बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाने के रघुनाथपुर गांव का निवासी है और उसके पास से चार यूएस मॉडल पिस्टल और 20 कारतूस बरामद हुए हैं।
आर्म्स सप्लायर और पेशेवर अपराधी
एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि मसूदन न केवल एक आर्म्स सप्लायर है, बल्कि एक पेशेवर अपराधी भी है। उस पर बेगूसराय के साहेबपुर कमाल और नगर थानों में और मानसी थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। उसने अपराध की शुरुआत चोरी से की थी और 2007 में पहली बार साहेबपुर कमाल थाने में चोरी का मामला दर्ज हुआ था। जेल से छूटने के बाद उसने हथियारों की खरीद-फरोख्त शुरू कर दी।
नेपाल से हथियार की सप्लाई
पूछताछ में मसूदन ने स्वीकार किया कि नेपाल के आर्म्स सप्लायर ने उसे भारत-नेपाल सीमा पर रक्सौल में यूएस मॉडल की चार पिस्टल और कारतूस दिए थे। वह रक्सौल से बेगूसराय जा रहा था, जब पुलिस ने उसे बड़ाबरियारपुर में गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी में सदर एएसपी शिखर चौधरी, छतौनी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, दारोगा मुकेश कुमार, इंद्रकांत कुमार, सिपाही राजेंद्र कुमार, बिट्टू कुमार सहित अन्य शामिल थे। सभी पुलिस पदाधिकारी और जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा।
मुंगेर के ऑर्डर पर पिस्टल लेकर जा रहा था
मसूदन ने खुलासा किया कि मुंगेर के मोहम्मद बबलू और मोहम्मद मिंजू ने पिस्टल का ऑर्डर दिया था। उसे बेगूसराय में सोमवार को पिस्टल की डिलीवरी देनी थी, लेकिन इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मसूदन ने बताया कि उसने नेपाल के सप्लायर से 22 हजार रुपये प्रति पिस्टल के हिसाब से चार पिस्टल खरीदी थीं, और प्रति गोली 300 रुपये चुकाए थे। बबलू और मिंजू से प्रति पिस्टल 30 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था।
बबलू और मिंजू की तलाश जारी
पुलिस का कहना है कि बबलू और मिंजू मुंगेर के मुफस्सिल थाने के बरदाहा गांव के निवासी हैं। मुंगेर मुफस्सिल पुलिस को सारी जानकारी दे दी गई है और नाम-पते के सत्यापन के बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए मोतिहारी पुलिस की टीम मुंगेर जाएगी। एसपी ने बताया कि नेपाल से हथियार सप्लाई करने वाले बदमाश की पहचान हो चुकी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए नेपाल पुलिस से संपर्क किया जाएगा।