बिहार विधानसभा के आखिरी दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। विपक्षी सदस्यों ने आज विधानसभा में जलापूर्ति की समस्या के सदन में मजबूती के साथ उठाया। आरजेडी विधायक ने सरकार से सवाल पूछा कि नल में जल नहीं आ रहा है, कबतक पहुंचेगा। इसपर मंत्री ने सरकार की तरफ से जवाब दिया। इस दौरान सदन में अजब नज़ारा देखने को मिला।
जब मंत्री नीरज कुमार जवाब पढ़ रहे थे उस समय मंत्री अशोक चौधरी बैठे-बैठे सदन में सोने लगे। इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीडिया दीर्घा में बैठे कुछ लोगों को देख कर मुस्कुराने लगे और हाथ से इशारा करने लगे। उससे पहले उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मीडिया दीर्घा की तरफ देख कर मुस्कुराये थे।
‘ओम बिरला ने मुझे चुप कराया’.. राहुल गांधी के आरोप पर भड़के गिरिराज सिंह, JDU ने भी साधा निशाना
दरअसल, सदन में प्रश्नोत्तरकाल के दौरान आरजेडी विधायक विजय कुमार ने नल से जल नहीं आने का मामला उठाय़ा। उन्होंने सरकार से पूछा कि नल से जल नहीं आ रहा है, कबतक पहुंचाएंगे। इसपर स्पीकर नंदकिशोर यादव ने कहा कि मंत्री जी ने तो कहा है कि चालू है। इसके बाद विभागीय मंत्री नीरज कुमार बबलू ने आरजेडी सदस्य के सवाल का जबाव देते हुए कहा कि मैंने सवाल का जवाब मंगाया है।
उन्होंने कहा कि नल को भी चालू करा लिया गया है और चापाकल को भी चालू करा लिया गया है। जहां की बात हो रही है वहां के एक दर्जन लोगों का हस्ताक्षर करा के मंगाया गया है। इसके अलावा सदस्य को लगता है कि कहीं इस तरह की बात है तो वह बताएं, तुरंत एक्शन लिया जाएगा।