एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले से पहले एक बार फिर हैंडशेक विवाद ने सियासत पकड़ी है. भारत ने पाकिस्तान को 14 सितंबर को हराया, लेकिन मैच के बाद पारंपरिक अभिवादन यानी खेल के बाद एक दूसरे से हाथ मिलाने की रस्म नहीं निभाई गई.
पटना में फिर शिक्षक अभ्यर्थी अपनी डिमांड्स के लिए उतरे सड़कों पर
अब पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) की एक वायरल सोशल मीडिया पोस्ट ने इस विवाद को और बढ़ा दिया है, जिसमें उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) की तारीफ करते हुए टीम इंडिया की वर्तमान प्रैक्टिस की चुपचाप आलोचना की मानी जा रही है. इसके साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस विवाद के चलते अन्य मैचों के संदर्भ में भी आपत्तियां जताईं और मैच रेफरी की भूमिका को लेकर सवाल उठाया गया है.
पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक ऐसा सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया जिसने विवाद की ज्वाला को और बढ़ा दिया. पोस्ट में आमिर ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए लिखा “एक बात पक्की है, विराट भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे बेहतरीन खिलाड़ी और सबसे बेहतरीन इंसान हैं, सम्मान.” यह टिप्पणी सीधी आलोचना नहीं लगती, लेकिन इसको एक तरह की अप्रत्यक्ष प्रतिक्रिया माना जा रहा है टीम इंडिया के इस व्यवहार के संदर्भ में जहां हाथ न मिलाया गया. आमिर की बातों ने यह इशारा किया है कि कोहली जैसे खिलाड़ी के प्रति सम्मान है, लेकिन वर्तमान टीम प्रथाओं या रवैये से निराशा भी है. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हुआ और विभिन्न कमेंट्स और प्रतिक्रियाएं आने लगीं.