बिहार में इसी साल अक्टूबर महीने में विधानसभा का चुनाव होना है। लेकिन चर्चा हो रही है कि समय से पहले ही विधानसभा का चुनाव हो सकता है। आयोग इसकी तैयारी में जुट गया है। समय से पहले चुनाव को लेकर बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री सह संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने इस बात को लेकर संकेत भी दिया है, आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा जेडीयू और NDA के सभी घटक दल चुनाव को लेकर तैयार है। अब चुनाव आयोग को तय करना है कि वो चुनाव कब करवाते है।
नहीं चलेगी सिफारिश.. जानिए कैसे मिलेगा राजद में टिकट, तेजस्वी ने बताया
साथ ही उन्होंने ने यह भी कहा कि पिछले 2 माह से राज्य के सभी जिलों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा हुई है। और हर यात्रा से इस बार की यात्रा खास थी। इस यात्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री जी ने कई योजनाओं का निरीक्षण किया है, उद्घाटन किया है, योजनाओं का शिलान्यास भी किया है। योजनाओं को लेकर क्षेत्र के सभी विधायक सांसदों से भी काम को लेकर राय ली गई है। उनकी भी बातों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने पॉजिटिव के रूप में लेकर अधिकारियों को काम करने का आदेश दिया है। और इस यात्रा का असर आने वाले समय में दिखेगा , राज्य का विकास किस रफ्तार से हो रहा है।