बिहार की राजनीति में सियासी भूचाल लाने वाला बयान देते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बड़ा दावा किया है कि INDIA गठबंधन अब पूरी तरह टूट चुका है। उन्होंने कहा कि बिहार में लालू यादव और कांग्रेस का गठबंधन नहीं होगा और लालू यादव चुनाव में अकेले उतरेंगे। अठावले के इस दावे ने बिहार की राजनीति में हलचल तेज कर दी है।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर कांग्रेस में फूटा मतभेद
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि “लालू यादव अब सपना देखना बंद करें। बिहार में एनडीए को पावर में आने से कोई रोक नहीं सकता। हमारी सरकार पूरी बहुमत के साथ बनेगी।”
क्या लालू यादव अकेले पड़ गए?
रामदास अठावले के इस बयान के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या बिहार में विपक्ष पूरी तरह बिखर चुका है? अगर कांग्रेस और आरजेडी का गठबंधन टूटता है, तो बिहार की चुनावी गणित पूरी तरह बदल जाएगी। अठावले ने लालू यादव को अपना मित्र बताते हुए उनकी राजनीतिक सूझबूझ की तारीफ की, लेकिन साथ ही बिहार चुनाव में उनकी संभावनाओं पर सवाल उठा दिए।
दरभंगा में मीडिया से बात करते हुए अठावले ने पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा कि इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ रक्षा और अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने बड़ा दावा किया कि अब पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) के लोग भी भारत के समर्थन में हैं। अठावले ने कहा कि “भारत ने पाकिस्तान को साफ संदेश दे दिया है कि वह पीओके पर अपना दावा छोड़ दे, क्योंकि वहां के लोग अब भारत के साथ आने को तैयार हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान को निर्देश दिया है कि वह भारत से अपने संबंध सुधारे और भारत से मदद लेकर अपने देश को विकसित करे। अठावले ने मुंबई में हुए 26/11 हमले पर भी टिप्पणी की और कहा कि यह पाकिस्तान के आतंकियों द्वारा किया गया एक बड़ा आतंकी हमला था। उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने अमेरिका के सामने इस मुद्दे को मजबूती से उठाया है।