दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के अभंडा गांव में पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया। यह घटना तब घटी जब पुलिस एक वारंटी, जितेंद्र कुमार यादव को गिरफ्तार करने पहुंची। झड़प में दो पुलिस कर्मी को गांव के लोगों ने दांत काटा पुलिस द्वारा जितेंद्र यादव पर पिस्टल के बट से मारने का आरोप गेरामिनों ने लगाया है।

वहीं पुलिस के अनुसार, जितेंद्र कुमार यादव के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई का मामला चल रहा था। जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो गांव के लोगों ने विरोध करते हुए पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। हमलावरों ने पुलिसकर्मियों के हथियार छीनने की भी कोशिश की। इस हिंसक घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
‘BJP किसी भी कीमत पर नीतीश कुमार को पॉलिटकल जिंदा नहीं रहने देगी’

घटना की सूचना मिलते ही दरभंगा के सिटी एसपी अशोक कुमार और सदर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया और इलाके में फ्लैग मार्च किया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान करने के लिए आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।