लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में कल 20 मई को हुए मतदान में सारण लोकसभा क्षेत्र में राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) पर राजद ने असमाजिक तत्वों द्वारा हमला करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में राजद की ओर से छपरा पुलिस अधीक्षक को शिकायत भी दर्ज कराई गई है। सारण में बूथ एजेंट नवल किशोर ने आरोप लगाया है कि राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य पर शाम 05:30 बजे छपरा विधानसभा क्षेत्र केबूथ संख्या 318 एवं 319 (प्राथमिक विद्यालय बड़ा तेलपा, मठिया महावीर स्थान) पर असामाजिक तत्वों द्वारा अकारण जानलेवा हमला किया गया है।
रोहिणी आचार्य पर हमला
नवल किशोर ने कहा कि राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य जब उन बूथों पर पहुँची और बूथ के अन्दर भीड़ लगाये लोगों से यह कहा कि जब आप लोगों ने वोट दे दिया है तो आप कृपा कर बूथ छोड़कर अपने घर चले जाइए। इतना सुनते ही वहाँ उपस्थित असामाजिक तत्वों द्वारा गाली-गलौज और बदतमीजी किया जाने लगा। इसके बाद उम्मीदवार के ऊपर लाठी-बॉस एवं वहाँ रखे कुर्सियों से प्रहार भी किया गया। जब स्थिति विस्फोटक हो गई तो उम्मीदवार वहाँ से चलने लगी तो उनके ऊपर ईंट-पत्थर भी फेंके गये। बाद में किसी तरह वे अपनी जान बचाकर रौजा स्थित प्रधान चुनाव कार्यालय पहुँची और स्थिति से हमें अवगत कराया। नवल किशोर ने पुलिस से दोषी व्यक्तियों पर नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा है।

PM In Motihari Live : जंगलराज के वारिस, यूपी का शहजादा… पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर ऐसे साधा निशाना
बता दें कि कल चुनाव के दौरान छपरा में राजद और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में एक की मौत हो गई है, वहीं तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है। दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। इस घटना के बाद दो बीजेपी नेता को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस घटना के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव ने आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए घटना को उकसाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की है।