[Insider Live]: तेजप्रताप यादव के 2 एम स्टैंड रोड स्थित आवास में रविवार की देर रात कुछ लोगों ने जबरन घुसने की कोशिश की। आवास पर पथराव किया गया। आरोपियों ने युवा राजद के उपाध्यक्ष सृजन स्वराज के साथ मारपीट की। सृजन स्वराज ने गौरव यादव पर हमले का आरोप लगाया है।

सचिवालय थाने में दर्ज कराया केस
सृजन स्वराज ने बताया कि विधायक तेजप्रताप के आवास में गौरव अपने कुछ लोगों के साथ पहुंचा और जबरन आवास में घुसने की कोशिश की। इस दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। इन्होंने पटना के सचिवालय थाने में केस दर्ज कराया है। अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस सुरक्षा की मांग की है।
यह भी पढ़ें : Patna: विधायक विनय बिहारी को राहत, लापता छात्रा प्रेम विवाह कर पहुंची थाने