पटना में अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। BMP-16 के एएसपी जब फुलवारीशरीफ रेलवे स्टेशन पर टहल रहे थे, तभी बदमाशों ने उनसे मोबाइल छीन लिया।विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें रेलवे ट्रैक पर धक्का दे दिया, जिससे उनका हाथ टूट गया और वे बेहोश हो गए।
जॉली LLB 3’ ने बनाया एक और रिकॉर्ड
घटना 20 सितंबर की रात 9 बजे फुलवारी शरीफ स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2-3 पर हुई। एएसपी सिंह टहलते हुए मोबाइल फोन पर बातचीत कर रहे थे। तभी दो अज्ञात युवक मोबाइल छीनकर भागने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें रेलवे ट्रैक पर धक्का दे दिया। हादसे में वह बेहोश हो गए। मौके पर मौजूद एक शख्स ने उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी। होश आने के बाद एएसपी सिंह ने अपना बयान पटना IGIMS स्थित TOP के पदाधिकारी के समक्ष दर्ज कराया। उनके बयान पर पटना जंक्शन रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई है। गौरतलब है कि घायल अधिकारी की पत्नी उमा सिंह दारोगा हैं और वर्तमान में सरदार पटेल भवन, पटना में तैनात हैं। प्रेमचंद्र सिंह मूल रूप से कैमूर के रामगढ़ के रहने वाले हैं और इस समय महुआबाग स्थित एक अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहते हैं।
घायल एएसपी ने बयान दिया है कि अपराधियों ने सिर्फ लूटपाट के लिए नहीं बल्कि हत्या की नीयत से उन्हें रेलवे ट्रैक पर धकेला। उनका कहना है कि यदि वे समय रहते संभल नहीं पाते तो उनकी जान जा सकती थी।उनका हाथ टूट गया और कुछ देर तक वे बेहोश पड़े रहे। घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई है।






















