बेतिया में अवैध हथियार रखे जाने की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। इस झड़प में एक पुलिस का सर फट गया, जबकि कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक युवक को गिरफ्तार की है। गिरफ्तार युवक चौबे टोला का राहुल पटेल बताया गया है। घटना पश्चिम चंपारण के चनपटिया थाना क्षेत्र के लोहियरिया चौक पर एक पान की दुकान की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि लोहियरिया के एक पान दुकान में कुछ लोग बैठे हैं। जिसमें एक के पास पिस्तौल है। सूचना पर रात करीब 9:30 बजे पुलिस दुकान में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने पिस्तौल के साथ राहुल पटेल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में राहुल ने बताया कि पिस्तौल विक्की कुमार नामक युवक का है। इसी बीच ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। लाठी डंडे से लैस महिला पुरुष पुलिस पर टूट पड़े। घटना में सिपाही मृत्युंजय कुमार का सिर फट गया, जबकि सिपाही धनंजय राय को हल्की चोट लगी।
ग्रामीणों के हमले के बाद पुलिस किसी तरह राहुल को लेकर थाना पहुंची। रात करीब ढाई बजे चनपटिया, कुमारबाग, गोपालपुर, एससी एसटी थाने की पुलिस लोहिरिया चौक पर पहुंची और वीडियो फुटेज के आधार पर हमला में शामिल तीन महिला व युवक को गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि हथियार होने की सूचना पर पुलिस चौक पर गई थी। वहां ग्रामीणों ने पुलिस से झड़प कर लिया। मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। एक कट्टा बरामद किया गया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
दो भाइयों में खूनी खेल: दादी के पेंशन बटवारे को लेकर भाई ने चाकू गोदकर की भाई की ह’त्या