झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राहुल गांधी के एक बयान पर निशाना साधते हुए मरांडी ने कहा कि राहुल को कोई सार्थक काम नहीं है और वे बस बिहार घूम-घूमकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसने का काम कर रहे हैं।
Rohtas News सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती: जल संगम से जन संगम अभियान की भव्य शुरुआत
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा था, “अगर भीड़ कहे कि मोदी जी, आप डांस कीजिए तो हम आपको वोट देंगे, तो वे स्टेज पर ही भारतनाट्यम करने लगेंगे।” उन्होंने आगे कहा कि चुनाव के दौरान मोदी से कुछ भी करवा लो, क्योंकि चुनाव बाद वे गायब हो जाएंगे। इस बयान को लेकर भाजपा ने कड़ा विरोध जताया है, और झारखंड भाजपा प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने इसे राहुल की ‘बेकारी’ का प्रमाण बताया है।
मरांडी ने कहा, “राहुल गांधी को कोई काम नहीं है। वे बिहार घूम रहे हैं और मोदी जी पर डांस का तंज कस रहे हैं, जबकि बिहार की जनता विकास और कल्याण योजनाओं की बात सुनना चाहती है।” उन्होंने राहुल के बयान को ‘गरीबों का अपमान’ करार देते हुए कहा कि यह न केवल पीएम मोदी का, बल्कि उन सभी गरीबों का भी अपमान है जो मोदी सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। मरांडी ने आगे जोड़ा कि मुस्लिम समुदाय सहित सभी वर्गों को बिना भेदभाव के केंद्रीय योजनाओं का लाभ मिल रहा है, फिर भी विपक्षी नेता ऐसी बेतुकी बातें करके जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं।






















