पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद के नाम पर अचानक तेज़ हुई सियासत ने चुनावी मौसम से पहले ही राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है. टीएमसी सांसद और बॉलीवुड अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में आयोजित बाबरी मस्जिद ‘नींव-स्थापना’ कार्यक्रम को सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि एक सोची-समझी राजनीतिक रणनीति बताया है, जिसे आगामी चुनावों से पहले माहौल को तनावपूर्ण बनाने के लिए हवा दी जा रही है. सिन्हा ने कहा कि इस तरह की भीड़ जुटाने और विवाद पैदा करने के प्रयास किसी एक व्यक्ति की पहल नहीं, बल्कि एक राजनीतिक दल द्वारा लोकप्रियता खोने के डर में गढ़ी गई चाल है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने साफ कहा कि मंदिर-मस्जिद की बहस से कहीं ज़्यादा ज़रूरी है आपसी सद्भाव, खासकर ऐसे दिन जब समाज को एकजुट रहने की आवश्यकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि धार्मिक भावनाओं को भड़काने और लोगों को बांटने का खेल बार-बार चुनावी फायदे के लिए खेला जाता है, जबकि बंगाल की जनता विकास और शांति चाहती है. उन्होंने भाजपा पर अप्रत्यक्ष वार करते हुए कहा कि उनके पास “धर्म का मुद्दा” एक ऐसा हथियार है जिसे वे हर राजनीतिक मोड़ पर भड़काते हैं.
चुनाव में हार पर पहली बार बोले तेजस्वी यादव.. बिहार में जनता नहीं, मशीनरी से बनवाई गई सरकार
टीएमसी सांसद ने दावा किया कि ममता बनर्जी की लोकप्रियता और उनकी योजनाओं पर लोगों का भरोसा इतना मजबूत है कि बंगाल भाजपा को एक बार फिर करारा जवाब देगा. उन्होंने कहा कि आसनसोल हमेशा से भाईचारे की मिसाल रहा है और यहां हर राज्य के लोग मिलकर रहते हैं. यही कारण है कि ऐसी सियासी कोशिशें बंगाल की जनता को भ्रमित नहीं कर सकतीं.
मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव का पत्थर रखे जाने से पूरे राज्य में तनाव की आशंका बढ़ गई है. यह आयोजन उसी दिन हुआ जब 1992 में अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढहाए जाने की 33वीं बरसी थी. कार्यक्रम में भारी भीड़ और नारेबाजी के बाद प्रशासन ने सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी है. इस आयोजन के पीछे निलंबित TMC विधायक हुमायूं कबीर का नाम सामने आया है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने उनसे किनारा करते हुए कहा कि पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है. कबीर के निलंबन ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि टीएमसी खुद को ऐसे विवादों से अलग रखना चाहती है, जबकि विपक्ष इसे ‘टीएमसी का दोहरा रवैया’ बता रहा है.
















