रांची: बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर लेबल वाले बयान पर तगड़ा हमला किया है। पूर्व सीएम ने हेमंत सरकार को उनके बयानो पर घेरते हुए अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स से पोस्ट कर कहा कि आदिवासियों की जमीन हड़प कर आलीशान बैंक्वेट हॉल बनाने का सपना संजोने वाले हेमंत सोरेन जी की साजिश का जबसे भंडाफोड़ हुआ है, तबसे उनका मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है। पिछले साढ़े चार सालों में झारखंड में एक ढेला काम नहीं करने वाले हेमंत सोरेन जी के द्वारा भाजपा पर लेबल लगाने का आरोप हास्यास्पद है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की योजनाएं झारखंड को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जा रही हैं।
हेमंत जी, अपने अधिकारियों से कोर्ट-कचहरी और वकील के खर्चे का हिसाब मांगने की बजाय, केंद्र सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मांगिए। और हां…हेमंत जी लेबल तो आप पर लग गया है! आदिवासियों की जमीन हड़पने का, खुद ही अपने नाम खदान लीज करने का, बांग्लादेशी घुसपैठियों के संरक्षक का, दलाल बिचौलियों के सरगना का और अंधेरी रात में गमछी से मुंह ढंक कर नंगे पांव भागने का! चिंता मत करिए… आगामी चुनाव में जनता-जनार्दन आपको सत्ता से खदेड़कर राजनीतिक बेरोजगार का भी लेबल लगाने जा रही है। बताते चलें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि केंद्र सरकार से राज्य के कोयले का बकाया 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये मांगा तो ईडी व सीबीआई को पीछे लगा दिया। झूठे मामले में फंसाकर जेल भेज दिया। जेल से बाहर आ गये हैं तो मेरे पीछे सात मुख्यमंत्रियों को लगा दिया है। अब मेरे पूरे परिवार को भी जेल भेजने की साजिश रची जा रही है। हमलोग योजना शुरू कर रहे है और भाजपा उस पर केंद्र का लेवल लगाकर प्रचार कर रही है। इस पर बाबूलाल ने ट्वीट कर हेमंत सोरेन पर राज्य में एक ढेला कार्य न करने का आरोप लगाया।