रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने ट्वीटर हैंडल से संथाल परगना के बरहेट विधानसभा क्षेत्र में बिजली संकट पर सवाल उठाया है। उन्होने कहा है कि बरहेट प्रखंड के सोनाजोरी गांव में ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण ग्रामीणों को गंभीर बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। ट्रांसफार्मर की खराबी के साथ-साथ गांव में बिजली के तार भी जर्जर अवस्था में हैं, जो हादसे को आमंत्रण दे रहे हैं। उक्त समस्याओं के कारण ग्रामीण न केवल बिजली से वंचित हैं, बल्कि उनकी रोजमर्रा की जिंदगी भी प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने साहेबगंज डीसी से कहा है कि उक्त मामले का संज्ञान लेकर तत्काल बिजली विभाग के अधिकारियों को ट्रांसफार्मर बदलने एवं जर्जर तारों की मरम्मत के लिए निर्देशित करें।
किसी भी एसएमएस के माध्यम से प्राप्त लिंक को खोलने से पहले उसकी जांच – पड़ताल करें : राजीव रंजन
रांची: जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार आज रांची नगर निगम के सभागार में जिला सूचना एंव विज्ञान...