बगहा पुलिस जिला अंतर्गत बथुवरिया थाना पुलिस ने लावारिस हालत में एक बाइक की डिक्की में रखे 11 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। थानाध्यक्ष कामेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के चंद्रहा रूपवलिया पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी दिवाकर मिश्र के दरवाजे पर लावारिस हालत में एक हुंडा एसपी बाइक के डिक्की में रखे 8 एमएम के 11 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक की डिक्की में कैसे कारतूस आया है, इस मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है। इस मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनपर जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कारतूस रखे बाइक को जप्त कर लिया गया है। पुलिस इस मामले से जुड़ी एक-एक बिंदु की जांच में जुटी हुई है, ताकि इस मामले में संलिप्त दोषियों की पहचान कर जेल भेजा जा सके।
उन्होंने बताया कि जप्त कारतूस 315 बोर राइफल की है, जिसे एक बाइक से जप्त किया गया है। इस मामले की सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दिया जा चुका है और मामले की जांच की जा रही है। दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।