मोकामा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और चर्चित बाहुबली नेता अनंत सिंह पटना के बेऊर जेल से बाहर आ गए हैं, जेल के बाहर भारी संख्या में समर्थक मौजूद थे। फूल मालाओं से उनका स्वागत किया गया। मीडिया ने जब उनसे पूछा कि क्या आप चुनाव लड़ेंगे ? तब उन्होंने कहा कि हाँ जरूर लड़ेंगे चुनाव। चुनाव है, तो चुनाव लड़ेंगे। नीतीश जी अभी 25 साल और रहेंगे। हम कोई लंदर फंदर में नहीं रहते हैं कि तेजस्वी यादव ने क्या कहा है। कौन क्या कर रहा है, उससे हमको मतलब नहीं है।

उन्होंने यह भी बताया कि वह नीतीश कुमार की पार्टी यानी जदयू की टिकट पर चुनाव लड़ेगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने हर काम किया है। बिजली सड़क पानी सब कर दिया है। कुछ भी नहीं छोड़ा है। विरोधी कभी सरकार की तारीफ नहीं करते। विरोधी क्या बोलेगा। विरोधी कभी अच्छा बात बोलता है।
बताते चलें कि अनंत कुमार सिंह को पटना हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सोनू-मोनू के घर पर हुई गोलीबारी मामले में लंबे समय से जेल में बंद अनंत सिंह को कल पटना हाई कोर्ट ने जमानत दे दी थी। आज वह बेऊर जेल से बाहर आ गए हैं। यह फैसला उनके समर्थकों के बीच खुशी की लहर लेकर आया है। अनंत सिंह को गोलीबारी मामले में पटना के बेऊर जेल में रखा गया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने सोनू और मोनू नामक युवकों के घर पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था।