पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा की बढ़ोतरी को लेकर कोशिश जारी रखी है। इसी को देखते हुए रेलवे ने सोनपुर रेल मंडल और समस्तीपुर रेल मंडल लहेरियासराय, भगवानपुर और गढ़हरा स्टेशनों पर 1-1 जोड़ी ट्रेनों का प्रायोगिक तौर पर 2 मिनट का ठहराव रख दिया है। इससे इस रूट से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।
भागलपुर-जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस(15553/15554) का लहेरियासराय स्टेशन पर ठहराव तारीख 10.03.2024 से भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस(15553) लहेरियासराय स्टेशन 13.28 बजे पहुंचकर 13.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस(15554) लहेरियम्प्रराय स्टेशन 21.53 बजे पहुंचकर 21.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
जयनगर-पटना-जयनगर कमला गंगा एक्सप्रेस(15527/15528) का गढ़हरा स्टेशन पर ठहराव दिनांक 10.03.2024 से जयनगर-पटना कमला गंगा एक्सप्रेस(15527) गढ़हरा स्टेशन 8.25 बजे पहुंचकर 08.27 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। पटना-जयनगर कमला गंगा एक्सप्रेस(15528) गढहरा स्टेशन 20.47 बजे पहुंचकर 20.49 बजे आगे के लिए निकलेगी।
रक्सौल-दानापुर-रक्सौल एक्सप्रेस(15515/15516) का भगवानपुर स्टेशन पर ठहराव दिनांक 11.03.2024 से रक्सौल-दानापुर एक्सप्रेस भगवानपुर स्टेशन(15515) 10.19 बजे पहुंचकर 10.21 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। दानापुर-रक्सौल एक्सप्रेस(15516) भगवानपुर स्टेशन 15.49 बजे पहुंचकर 15.51 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
रेलवे 22536/22535 बनारस रामेश्वरम-बनारस एक्सप्रेस का मण्डम-रामेश्वरम् के मध्य आंशिक निरस्तीकरण, शॉर्ट टर्मिनेशन और शार्ट ओरिजिनेशन करेगा। जानकारी जनसम्पर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने पत्र जारी करते हुए दी है। निर्धारित तारीख के बाद सभी ट्रेनें नियत समय और मार्ग से संचालित होने लगेगी।
इन ट्रेनों के प्रभावित होने से छपरा के यात्रियों को भी रनिंग धू यात्रा में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दोनों ट्रेन उत्तर भारत से दक्षिण भारत के लिए प्रमुख ट्रेनों एक है। पात्रा से पहले यात्रियों को ट्रेन के बदलाव के बारे में जनाकारी दी गई है।
बनारस से 10 मार्च को चलने वाली 22536 बनारस-रामेश्वरम एक्सप्रेस रामेश्वरम के स्थान पर मण्डपम में यात्रा समाप्त करेंगी। यह गाड़ी मण्डपम से रामेश्वरम् के मध्य निरस्त रहेगी। रामेश्वरम् से 14 मार्च को चलने वाली 22535 रामेश्वरम-बनारस एक्सप्रेस रामेश्वरम के स्थान पर मण्डपम से चलाई जाएगी। यह गाड़ी रामेश्वरम् से मण्डपम के मध्य निरस्त रहेगी।