7 अक्टूबर 2025 को महर्षि वाल्मीकि जयंती और शरद पूर्णिमा जैसी महत्वपूर्ण तिथियां हैं. इस मौके पर देश के बैंकों में अवकाश रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के कैलेंडर के अनुसार, इन छुट्टियों में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय त्योहारों के साथ-साथ हर दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार शामिल हैं. अक्टूबर के महीने में 7 अक्टूबर 2025 के बाद से देश के बैंकों में कितने दिन अवकाश रहेंगे.
बिहार चुनाव को लेकर संजय झा का बड़ा बयान, बोले एनडीए के सभी दल एकजुट हैं
- 7 अक्टूबर: महर्षि वाल्मीकि जयंती और कुमार पूर्णिमा के उपलक्ष्य में कर्नाटक, ओडिशा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
- 10 अक्टूबर: करवा चौथ के अवसर पर हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
- 18 अक्टूबर: कटि बिहू के त्यौहार के कारण असम में बैंक बंद रहेंगे.
- 20 अक्टूबर: दिवाली, नरक चतुर्दशी और काली पूजा के अवसर पर त्रिपुरा, गुजरात, मिजोरम, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़ (केंद्र शासित प्रदेश), तमिलनाडु, उत्तराखंड, असम, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, केरल, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, गोवा, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में बैंक अवकाश रहेंगे.
बैंक बंद होने से भुगतान में देरी और असुविधाएं हो सकती हैं, लेकिन डिजिटल सेवाएं उपलब्ध रहती हैं. ये सेवाएं छुट्टियों के दिनों में भी बैंकिंग कार्यों की निरंतरता सुनिश्चित करती हैं.






















