बिहार के बेगूसराय में एक शादी के पंडाल में दूल्हे के साथ उसके पूरे परिवार को दुल्हन के परिजनों ने बंधक बना लिया। दरअसल तेयाय थाना क्षेत्र के काजीरसलपुर गांव में बीते रविवार की रात शादी का जश्न मनाया जा रहा था। लड़की वाले भी शादी की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए थे, इसी बीच दनियालपुर तेघरा गांव से बारात काजीरसलपुर गांव पहुंची, गाजे-बाजे के साथ नाच-गाना होते हुए द्वार पूजा का कार्यक्रम शुरू हुआ तभी दूल्हा लड़खड़ाने लगा।
इस दौरान लोगों के बीच हल्ला हो गया कि दूल्हा शराब पीकर आया है। लड़की ने जैसे-तैसे खुद को समझाया और स्टेज पर पहुंची लेकिन नशे में धुत दूल्हा जयमाला के स्टेज पर ही गिर पड़ा, फिर क्या था लड़की को गुस्सा आया और उसने शादी करने से इंकार कर दिया।
इतना ही नहीं दुल्हन के परिजनों ने बारात को बंधक बना लिया, रात भर ड्रामा चलता रहा और दुल्हन के परिजन दूल्हे और दूल्हे के पिता से उपहार के रूप में दिए रुपयों की मांग करते रहे। लड़की के पिता का कहना है कि वे बाहर राज्य में कमाकर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करते हैं और बेटी की शादी के लिए महाजन से कर्ज लेकर व्यवस्था की थी, लेकिन सभी फीका रह गया और पैसा भी खर्च हो गया। इधर दूल्हे के पिता ने बताया कि ‘हम नहीं जानते हैं कि बेटे ने कैसे और कहां से नशा कर लिया।’ दूल्हे ने बताया कि ‘यार- दोस्त के साथ नशे की गोली खाई थी, जिसके कारण नशा लग गया।’