सुल्तानगंज में हवाई अड्डा निर्माण को लेकर स्थानीय जदयू विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल ने सोमवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की, उन्होंने मुख्यमंत्री से सुल्तानगंज में एयरपोर्ट निर्माण स्थल की स्वीकृति देने का अनुरोध किया और इसे एक उपयुक्त स्थान बताया। उन्होंने कहा कि ‘सुल्तानगंज धार्मिक नगरी है, जहां से प्रति वर्ष लाखों श्रद्धालु गंगाजल लेकर देवघर की यात्रा करते हैं। वहीं सुल्तानगंज से भागलपुर की दूरी मात्र 20 किलोमीटर है, जिसे फोरलेन सड़क मार्ग के जरिए 20 मिनट में तय किया जा सकता है। इसके अलावा सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन हवाई अड्डे के संभावित स्थान से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर है। गंगा नदी पर मौजूद मुंगेर और सुल्तानगंज पुल के चलते उत्तरी बिहार से आवागमन आसान है, ऐसे में अगर हवाई अड्डा यहां बनता है तो धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसी के साथ सुल्तानगंज क्षेत्र व्यापार और आर्थिक गतिविधियों का नया केंद्र बन सकता है।’
इधर विधायक ने मुख्यमंत्री से भागलपुर जिले के सुलतानगंज प्रखंड में कटहरा दौलतपुर सड़क के बीच टूटे पुल का निर्माण कार्य, बडुआ नदी पर बाथ नयागांव के बीच पासवान टोला बाथ में पुल का निर्माण सहित शाहकुंड़ प्रखंड में कपसौना गांव में धमना नदी पर यातायात पुल का निर्माण की मांग की है। उन्होंने बताया कि ‘शेखपुरा, बैजनाथपुर के बीच अंधरी नदी पर यातायात पुल का निर्माण कार्य और जगदीशपुर प्रखंड के भवानीपुर छोटी पंचायत के सैदपुर घाट के समीप चांदन नदी पर पुल निर्माण कार्य की मांग की है।’
फिलहाल मुख्यमंत्री ने विधायक के अनुरोध पर विचार करने का आश्वासन दिया है। बता दें कि संभावना है कि सरकार क्षेत्रीय अध्ययन और भौगोलिक परिस्थितियों का आकलन करने के बाद निर्णय लेगी। कहा ये भी जा रहा है कि ‘अगर सुल्तानगंज में हवाई अड्डा निर्माण हुआ तो पर्यटन, व्यापार, और सामाजिक-आर्थिक विकास में निश्चित ही बड़ा योगदान होगा।’