मुहर्रम को लेकर भागलपुर के विभिन्न इलाकों से अखाड़ा जुलूस और ताजिया जुलूस के दौरान एहतियात के तौर बिजली काटी जाएगी। जूलूस निकलने तक उस क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। जुलूस निकलने के बाद ही संबंधित फीडर को चालू कर बिजली आपूर्ति कर दी जाएगी।
अखाड़ा जुलूस विभिन्न इलाकों से निकल कर 9वीं तारीख और 10वीं तारीख के दिन में सराय इमामबाड़ा पहुंचेगा। वहीं, मुहर्रम की 10वीं तारीख को दिन में अखाड़ा जुलूस और ताजिया जुलूस निकाला जाएगा। दोपहर 2:35 बजे कोतवाली इमामबाड़ा से ताजिया जुलूस निकाला जाएगा और रात में अखाड़ा जुलूस पहलाम के लिए शाहजंगी कर्बला जाएगा।
वहीं, ऐसे कई जगह हैं जहां बिजली के तार अब भी झूल रहे हैं। मौलानाचक, गनीचक, पंसल्लाचौक, स्टेशन चौक, हुसैनपुर, तिवारी तालाब चौक पर तार झूल रहे हैं। इन जगहों से अखाड़ा जुलूस गुजरने के अलावा ताजिया जुलूस भी जाता है। खासकर कोतवाली चौक से निकलने वाला ताजिया और मौलानाचक से निकलने वाले ताजिया को तिवारी तालाब चौक से पंखाटोली चौक, पंसल्ला चौक, गनीचक के पास परेशानी होगी।
साल 2006 में जुलूस के दौरान पंखाटोली के पास ताजिया में तार सटने से 20-25 लोग करंट की चपेट में आने से झुलस गए थे। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, भागलपुर आपूर्ति क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता रितु अभिषेक ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर शहरी क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगा।
मुहर्रम के दौरान ताजिया निकालने से विद्युत से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए विभाग के पदाधिकारी स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर विद्युत लाइन पर अपनी नजर बनाए रखेंगे। सभी क्षेत्र सुरक्षित होने की सूचना प्राप्त होते ही एक–एक क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति चालू किया जाएगा।