मामला आरा प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी बबुरा पंचायत का है। जहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोल्हरामपुर में शनिवार को मध्याह्न भोजन के दौरान छात्र छात्राओं को खराब अंडा दिया जा रहा है। जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में विद्यालय परिसर के अंदर मानव अधिकार कार्यकर्त्ता मंजू कुमारी खराब अंडा लेकर दिखाती नजर आ रही हैं। वहीं अंडा खराब होने की शिकायत प्रधानाध्यापक करती दिख रही हैं।
अफरा तफरी का माहौल
वायरल वीडियो में छात्र-छात्राएं कह रहे हैं कि चावल तथा सब्जी में भी कीड़ा मिलता रहता है। जब हम शिकायत करते है तो शिक्षकों द्वारा कहा जाता है कि अपने परिवार वालों को नहीं बताना है। इस दौरान पूरे विद्यालय परिसर में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ नजर आ रहा है। मानव अधिकार कार्यकर्ता वीडियो में शिक्षकों पर आरोप लगाती दिख रही हैं और कह रही हैं कि मध्याह्न भोजन छात्र-छात्राओं को सही तरीके से नहीं दिया जाता है।
जांच का भरोसा
वहीं छात्र छात्राओं को विद्यालय का शौचालय भी उपयोग नहीं करने दिया जाता है। पंचायत के सरपंच रामाशंकर राय ने बताया कि दो माह से मैं प्रधानाध्यापक को मध्याह्न भोजन मेनू के अनुसार आग्रह कर रहा हूं। इसके बावजूद शिक्षक मध्याह्न भोजन के मेनू के अनुसार बच्चों को भोजन नहीं कराते हैं। एमडीएम प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि आज हमें जानकारी मिली है। मंगलवार को विद्यालय पर जाकर जांच किया जाएगा। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि इसकी जांच की जाएगी।