भोजपुरी फिल्मी स्टार पवन सिंह के बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तस्वीर साफ होती नजर आ रही है. बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े और ऋतुराज सिन्हा के साथ मंगलवार को पवन सिंह ने राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की. बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि- पवन सिंह बीजेपी में ही रहेंगे और विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ता के तौर पर काम करेंगे. बीजेपी सूत्र के मुताबिक साथ रहकर सभी काम करेंगे. उपेंद्र कुशवाहा पवन सिंह मिलकर काम करेंगे. शाहाबाद और मगध के लिए बेहतर के लिए मिलकर काम करेंगे.
बिहार में 17 हजार शिक्षकों के ट्रांसफर पर बड़ा अपडेट
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक समीकरण तेजी से बदल रहे हैं। अब सियासी हलकों में सबसे बड़ी चर्चा भोजपुरी सिनेमा के ‘पावरस्टार’ पवन सिंह की NDA में वापसी को लेकर है। पवन सिंह ने 2024 लोकसभा चुनाव में काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ताल ठोंकी थी। उस समय NDA ने यह सीट आरएलएम को दी थी और खुद उपेंद्र कुशवाहा उम्मीदवार बने थे। पवन सिंह की बगावत ने न सिर्फ NDA को मुश्किल में डाला, बल्कि बीजेपी ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। हालांकि, पवन सिंह ने चुनाव में दमदार प्रदर्शन किया और दूसरे नंबर पर रहे। अब महज एक साल बाद वही पवन सिंह एक बार फिर NDA खेमे की तरफ रुख करते नज़र आ रहे हैं।






















