बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (Bihar Industries Association) को स्टार्टअप के लिए केंद्र सरकार से मिली 6 करोड़ रुपए की राशि। वहीं बीआईए ने अबतक 100 से ऊपर स्टार्टअप करवाए में मदद किया हैं। वहीं 12 मार्च को स्टार्टअप को लेकर सेमिनार होगा। जहां बाहरी निवेशक भी आएंगे और 50 नए स्टार्टअप का सलेक्शन होगा।
बीआईए के अध्यक्ष ने दी जानकारी
बीआईए के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने दी पूरी जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार के विंग Department for Promotion of Industry and Internal Trade की तरफ से 6 करोड़ रुपए मिले है, जिसमें 3 करोड़ आ चुके है और 3 करोड़ बाकी हैं। इस राशी से हम नए स्टार्टअप के लिए ग्रांट और ग्रोथ दोनों दे सकेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि12 मार्च को स्टार्टअप को लेकर सेमिनार रखा गया है, जिसमें सीएम नीतीश कुमार को उसके उद्घाटन के लिए निमंत्रण भेजा गया है। इसमें कुल 700 से 800 स्टार्टअप भाग लेगे।
15 करोड़ तक का फंडिंग
बता दें कि बीआईएके तरफ से आयोजित किए गए सेमीनार में बाहर से इन्वेस्टर आएंगे। जिन्हें वह 50 नए स्टार्टअप से मिलवाने वाले है ताकि उनकी फंडिंग हो सकें।अरुण अग्रवाल ने बताया कि इन्वेस्टर्स ने उन्हें विशवास दिलाया हैं की वह 15 करोड़ तक का फंडिंग कर सकते हैं । ऐसा हुआ तो बिहार में स्टार्टअप को नया आयाम मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा पहले से हम लोगों ने 100 स्टार्टअप को ट्रेन कर दिया हैं,जिसमें सब अच्छा काम कर रहे है।