दिल्ली एयरपोर्ट पर आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक ही एयरलाइंस की दो फ्लाइटों को एक ही समय पर उड़ान और लैंडिंग की अनुमति मिल गई। हालांकि कंट्रोल रूम के समय रहते एक्शन लेने से बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह विस्तारा एयरलाइंस की एक फ्लाइट को लैंड होने की एटीसी से अनुमति मिली थी, उसी समय विस्तारा की ही एक अन्य फ्लाइट को उड़ान भरने के लिए भी अनुमति मिल गई।
ये है पूरा मामला
विस्तारा की फ्लाइट यूके 725 दिल्ली से बागडोगरा के लिए उड़ान भरने वाली थी उसी समय विस्तारा की ही एक फ्लाइट अहमदाबाद से दिल्ली लैंड करने जा रही थी। यह दोनों फ्लाइट समानांनतर रनवे पर संचालित हो रही थीं। दोनों जहाजों को एक ही समय पर अनुमति मिली लेकिन एटीसी ने नियंत्रण लेते हुए बागडोगरा जा रही फ्लाइट की उड़ान रोक ली। एयर ट्रैफिक कंटोल (एटीसी) के निर्देश के बाद बागडोगरा जा रही फ्लाइट पार्किंग में लौट आई।