मध्य प्रदेश में जहरीली कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ‘Coldrif’ सिरप बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स के मालिक रंगनाथन को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने चेन्नई से रंगनाथन को गिरफ्तार किया
सिरप के सेवन से मध्य प्रदेश में अब तक 20 बच्चों की मौत हो चुकी है. जांच में सामने आया कि इस सिरप में 46.2 प्रतिशत डायएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) पाया गया – एक जहरीला केमिकल जो आमतौर पर इंडस्ट्रियल उपयोग में आता है और किडनी फेलियर का बड़ा कारण बनता है. यह दवा बच्चों की सामान्य सर्दी-खांसी के इलाज के लिए बाजार में बेची जा रही थी.
इस मामले की जांच के लिए मध्य प्रदेश पुलिस की 7 सदस्यीय SIT गठित की गई है, जिसने हाल ही में चेन्नई स्थित कंपनी के ऑफिस और कांचीपुरम की फैक्ट्री पर जांच की. तमिलनाडु सरकार ने भी Coldrif सिरप के उत्पादन पर रोक लगाते हुए प्लांट को सील कर दिया है और कंपनी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है.






















