पटना में भ्रष्टाचार के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की बड़ी कार्रवाई ने पूरे सरकारी तंत्र को हिलाकर रख दिया है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के पटना रीजनल ऑफिस के जनरल मैनेजर (GM) रामप्रीत पासवान को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। यही नहीं, CBI की छापेमारी में उनके ठिकानों से 1 करोड़ 18 लाख रुपए नगद बरामद किए गए हैं। इस कार्रवाई के दौरान तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल, CBI की टीम इन सभी से गहन पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, GM रामप्रीत पासवान एक ठेकेदार से 15 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे थे। ठेकेदार ने इस संबंध में CBI को सूचना दी, जिसके बाद एजेंसी ने जाल बिछाकर उन्हें रंगे हाथों पकड़ने का प्लान तैयार किया। CBI की टीम ने ट्रैप बिछाया और जैसे ही पासवान ने 15 लाख की रिश्वत ली, उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
इसके बाद, CBI की टीम ने पटना में स्थित उनके सरकारी आवास और अन्य ठिकानों पर छापा मारा। छापेमारी में कुल 1.18 करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए, जिसे अलग-अलग बोरियों और बैग में छुपाकर रखा गया था।