अमेरिका की घरेलू उपयोग की चीजें बनाने वाली दिग्गज कंपनी प्रोक्टर एंड गैम्बल (P&G) ने घोषणा की है कि वह पाकिस्तान में अपनी मैन्युफैक्चरिंग और डायरेक्ट कमर्शियल ऑपरेशन्स बंद कर रही है.लेकिन पाकिस्तान की कमजोर अर्थव्यवस्था जैसे महंगी बिजली, घटती मांग और डॉलर की कमी भी इसकी प्रमुख वजह मानी जा रही है. साथ ही, जिलेट पाकिस्तान भी बंद होने की कगार पर है. शेल, पीफाइजर और टेलीनॉर जैसी कंपनियाँ पहले ही देश छोड़ चुकी हैं, जो पाकिस्तान की गिरती कारोबारी साख का संकेत देती है.
रेलवे में graduates को शानदार मौका, 8000 से अधिक पदों पर भर्ती
आमतौर पर विदेशी कंपनियां किसी देश को तभी छोड़ने की बात में आती हैं जब बात सिर्फ घाटे की नहीं, बल्कि हालात के बेकाबू होने की हो. ऐसा ही अब पाकिस्तान में देखने को मिल रहा है. पैम्पर्स, एरियल, टाइड और हेड एंड शोल्डर्स जैसे प्रोडक्ट्स बनाने वाली इस अमेरिकी कंपनी का यह फैसला सिर्फ एक कंपनी की रणनीति नहीं है, बल्कि इस देश की गिरती आर्थिक साख का आइना है.
प्रोक्टर एंड गैम्बल की ही एक और यूनिट जिलेट पाकिस्तान भी अब बंद होने की कगार पर है. कंपनी इसके डीलिस्टिंग पर विचार कर रही है. जानकारों के मुताबिक, ये कदम इस देश के लिए एक बड़ा कारोबारी संदेश है, जहां हालात अब संभालने लायक नहीं रह गए हैं.






















