जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को हाल ही में बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उनकी कोर कमेटी के 2 प्रमुख सदस्य पूर्व सांसद डॉ. मोनाजिर हसन और देवेंद्र यादव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मोनाजिर हसन ने स्पष्ट किया कि उन्होंने केवल कोर कमेटी से इस्तीफा दिया है, लेकिन पार्टी में बने रहेंगे। वहीं देवेंद्र यादव ने फिलहाल इस्तीफे पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है।
बता दें कि दोनों नेताओं ने निजी कारण बताते हुए कोर कमेटी से इस्तीफा दिया है और इस्तीफे की कॉपी प्रशांत किशोर को भेजी गई है। हाल ही में 125 सदस्यों की कोर कमेटी का गठन किया गया था, ये कमेटी जनसुराज आंदोलन को दिशा देने और संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए बनाई गई थी।
फिलहाल कोर कमेटी के 2 प्रमुख सदस्यों का इस्तीफा संगठन की कार्यप्रणाली और रणनीति पर सवाल खड़े कर सकता है, इससे पार्टी के भीतर संभावित असंतोष और नेतृत्व की चुनौतियों की चर्चा तेज हो सकती है। देखना होगा कि प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज इन इस्तीफों को कैसे संभालती है। ये घटना जनसुराज के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ हो सकती है, विशेष रूप से तब जब पार्टी बिहार की राजनीति में अपनी जड़ें जमाने की कोशिश कर रही है।