पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जो गोपाल खेमका हत्याकांड से जुड़ा हुआ है। पटना के बड़े बिजनेसमैन गोपाल खेमका हत्याकांड का खुलासा पटना पुलिस ने किया है। पुलिस ने शूटर उमेश को गिरफ्तार कर लिया है। जो पटना सिटी इलाके का रहने वाला है। फिलहाल इस बात की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। किसी भी वक्त पटना पुलिस इस हत्याकांड का खुलासा कर सकती है।
बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन पर मायावती ने उठाये सवाल.. गोपाल खेमका की हत्या पर सरकार को घेरा
बताया जा रहा है कि उमेश की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के पास पुख्ता सबूत हैं, और जल्द ही इस केस में और भी खुलासे हो सकते हैं। उमेश ने ही गोपाल खेमका पर गोलीबारी की थी।गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर बिहार पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने आज सुबह बड़ा बयान दिया था। कहा कि पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम इस मामले में प्रभावी ढंग से काम कर रही है। DGP ने बताया कि एसटीएफ की टीम ने कल घटनास्थल पर जाकर जांच की और अब तक कई अहम सुराग मिले हैं।
सम्राट चौधरी ने लालू यादव को बताया ‘गब्बर’.. कहा- सबको डरा कर रखते थे
बता दें कि शुक्रवार (4 जुलाई) को कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। गोपाल खेमका की हत्या के लिए एक शूटर को सुपारी दी गई थी। शूटर पहले से घात लगाए गोपाल खेमका के घर के पास मौजूद था और जैसे ही वह घर के पास पहुंचे, वैसे ही उन पर गोलीबारी कर शूटर फरार हो गया था।