बिहार के गया में अवैध हवाला कारोबार का एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है। गुरुवार को पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 1 करोड़ 6 लाख 29 हजार रुपये बरामद किए। इस सिलसिले में राजस्थान निवासी सुनील शर्मा को गिरफ्तार किया गया है, जो पिपरपांती मोहल्ले में किराये के फ्लैट में रहकर इस अवैध कारोबार को चला रहा था।
बिहार के मुजफ्फरपुर में BPSC शिक्षक का नशे में वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप
पुलिस के इस ऑपरेशन के बाद पटना से आयकर विभाग की टीम भी गया पहुंच गई है और पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को पहले सूचना मिली थी कि इलाके में नकली नोटों का जखीरा मौजूद है। लेकिन जब अधिकारियों ने छापा मारा, तो नकली नोटों की जगह हवाला के जरिए आई 1.06 करोड़ की नकदी बरामद हुई। इस खुलासे के बाद पुलिस और आयकर विभाग दोनों इस रकम के स्रोत और इसके संभावित उपयोग की जांच में जुट गए हैं।
गया के एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर कोतवाली, सिविल लाइन थाना और पुलिस इंटेलिजेंस की संयुक्त टीम ने यह छापेमारी की थी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी राजस्थान के चुरू जिले के राजलदंग थाना क्षेत्र के बिना बेसर गांव का रहने वाला है और वह राजस्थान के ही एक बड़े कारोबारी के लिए काम करता है।