शराब कारोबारियों को रोकने के लिए पुलिस व उत्पाद विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है इसके बावजूद भी शराब कारोबारियों में कमी नहीं आ रही है। इसी कड़ी में नरकटियागंज के शिकारपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए भसुरारी गांव से 10 लीटर चुलाई शराब के साथ एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला की पहचान भसूरारी निवासी रानी देवी व हकीम ताई के रूप में की गई है। बताया जाता है। कि उक्त दोनों चोरी-छिपे शराब की बिक्री करती थी, जिसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर शराब के महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में थानाध्यक्ष नवनीत कुमार का कहना है कि दोनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Monsoon Session of Bihar Legislature: कल अनुपूरक बजट से होगी सत्र की शुरुआत.. सरकार को घेरेगा विपक्ष !
Monsoon Session of Bihar Legislature: बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र सोमवार, 22 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो 25...