पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत से एक बार फिर दिल दहला देने वाली हिंसा की खबर सामने आई है। शुक्रवार को क्वेटा से लाहौर जा रही एक यात्री बस को बंदूकधारियों ने रोककर कम से कम नौ यात्रियों का अपहरण कर लिया और उन्हें गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। यह घटना झोब शहर के पास हुई, जो उत्तरी बलूचिस्तान में स्थित है। पाकिस्तानी मीडिया हाउस जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, हथियारबंद हमलावरों ने बस को रोककर यात्रियों को बाहर निकाला, उनकी पहचान की और नौ लोगों को चुनकर उन्हें मार डाला। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
बस से दूर ले जाकर की गई हत्याएं
झोब के असिस्टेंट कमिश्नर नवीद आलम ने बताया कि हमलावरों ने यात्रियों को बस से दूर ले जाकर गोलीबारी की। सभी नौ शवों को बलूचिस्तान के बरखान जिले के रेखनी हॉस्पिटल में ट्रांसफर किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि हत्याओं के पीछे सुनियोजित रणनीति नजर आ रही है, जिसमें खास यात्रियों की पहचान कर उन्हें निशाना बनाया गया।
5 देशों की यात्रा से स्वदेश लौटे पीएम मोदी.. वैश्विक कूटनीति और संबंध हुए मजबूत
सरकार ने बताया ‘निर्दोषों की निर्मम हत्या’
बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने इस घटना को “बेरहम आतंकी हमला” बताया। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने यात्रियों को बस से उतारकर उनकी पहचान की और फिर नौ निर्दोष पाकिस्तानियों को बेरहमी से मार डाला। यह फितना अल-हिंदुस्तान की बर्बरता का ज्वलंत उदाहरण है।
सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी
प्रवक्ता ने बताया कि जैसे ही अपहरण की खबर मिली, सुरक्षा बलों ने तत्काल कार्रवाई की, लेकिन हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में विस्तृत तलाशी अभियान जारी है। सरकारी बयान के अनुसार, मृतकों की पहचान और इस घटना के पीछे शामिल समूहों की तलाश जारी है।