बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर बड़ी खबर है. राज्य में चुनाव के बाद लगभग 17 हजार शिक्षकों का ट्रांसफर हो सकता है. दरअसल, सरकारी स्कूलों में लगभग 15 से 17 हजार शिक्षकों के तबादले के लिए आये ऑनलाइन आवेदनों की स्क्रूटनी दशहरा बाद शुरू कर दी जायेगी. सूत्रों के मुताबिक तबादले की कागजी प्रकिया चुनाव खत्म होने से पहले पूरी हो जायेगी.
चिराग पासवान का बड़ा बयान, प्रशांत किशोर लगा रहे सही आरोप तो होनी चाहिए जांच
बिहार में सरकारी स्कूलों के लिए नया आदेश भी दिया गया है. दरअसल, हर रोज बच्चों को स्कूलों में क्या कुछ पढ़ाया जा रहा है, इसे लेकर अपडेट शिक्षा विभाग को देना होगा. फिलहाल, स्कूलों में हो रही हर दिन की पढ़ाई की जानकारी प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक विभाग को दिया करते हैं. अब इसमें शिक्षकों के नाम से यह अपडेट किया जायेगा कि हर उन्होंने क्लास में बच्चों को क्या पढ़ाया और होमवर्क क्या दिया है.
पोस्टिंग विधानसभा चुनाव के बाद ही हो सकेगी. यह देखते हुए कि चुनाव प्रक्रिया में ये सभी शिक्षक भी शामिल हैं, साथ ही उस समय चुनावी आचार संहिता भी प्रभावी रहेगी. करीब 17 हजार शिक्षकों को 23 से 28 सितंबर तक ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर आवेदन करने का मौका दिया गया था. ये वे शिक्षक हैं, जिन्होंने पहले निर्धारित तीन विकल्पों के साथ अपने ट्रांसफर के लिए आवेदन दिये थे.






















